Singer alia bhatt biography in hindi language
[MEMRES-5].
Alia Bhatt /आलिया भट्ट भारतीय फिल् म अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर हैं आलिया बहुत कम समय मे बॉलीवुड का चर्चित चेहरा बन गयी। वे आज के समय की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे अपने बयानों की वजह से खासा चर्चा में रहती हैं। फ़िल्मो के अलावा आलिया कई विज्ञापनों और टीवी शोज मे नज़र आ चुकी हैं, उन्हे फ़िल्मो मे बेहतरीन अभिनय करने के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिला हैं।
प्रारंभिक जीवन Alia Bhatt Early Life
आलिया भट्ट का जन् म 15 मार्च को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम मुकेश भट्ट जो की बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर, प्रोडूसर और स्क्रीनराइटर हैं। और मां का नाम सोनी राजदान हैं जो की एक अभिनेत्री और फिल्म डायरेक्टर हैं। उनके पिता गुजराती मूल के हैं जबकि उनकी माँ जर्मन मूल की कश्मीरी हैं। और आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश नागरिकता है आलिया ब्रिटेन का पासपोर्ट रखती हैं।
भट्ट की एक बहन शाहीन (जन्म ) और दो सौतेले सहोदर पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं। अभिनेता इमरान हाशमी और निर्देशक मोहित सूरी उसके फुफेरे भाई हैं जबकि फ़िल्म निर्माता मुकेश भट्ट उनके चाचा हैं। वैसे आलिया का परिवार फिल्